Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना मेरा लक्ष्य : सुशांत मिश्रा

भारतीय क्रिकेट टीम अंडर 19 के खिलाड़ी सुशांत मिश्रा पहुंचे डीएवी रजरप्पा, डीएवी प्राचार्य ने किया स्वागत

भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना मेरा लक्ष्य है। इसके लिए लगातार मेहनत कर रहा हूँ। भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर अपने देश सहित राज्य का नाम रोशन करना चाहता हूं। यह बातें अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुशांत मिश्रा ने कहा। उन्होंने कहा कि जीवन मे लक्ष्य निर्धारित करें। तभी सफलता मिलेगी। बुधवार को भारतीय क्रिकेट अंडर 19 के खिलाड़ी सुशांत मिश्रा डीएवी रजरप्पा पहुंचे।

यहां पहुंचने पर डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य हिमांशु कुमार झा ने उनका स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। वही उनके पिता समीर मिश्रा को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने कहा कि सुशांत का 19 वर्षीय क्रिकेट टीम में शामिल होना और शानदार उपलब्धि हासिल करना डी ए वी परिवार के लिए अत्यंत गर्व का विषय है । उन्होंने आशा ही नहीं अपितु विश्वास जताया कि भविष्य में सुशांत धोनी और कोहली की तरह विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टार बनेंगे । प्राचार्य ने अपने जीवन के क्रिकेट अनुभव से भी सुशांत को परिचय कराया । उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को तन – मन से कठोर परिश्रम करते हुए मानसिक संतुलन बनाए रखना चाहिए । सफल बॉलर को बैट्समैन की मानसिकता को अच्छी तरह समझनी चाहिए । बॉलिंग के क्षेत्र में लगातार प्रगति करनी चाहिए । प्राचार्य ने सुशांत मिश्रा के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की ।कार्यक्रम का संचालन डी ए वी के खेल शिक्षक डी मुखोपाध्याय ने किया । मौके पर विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार , सी के मिश्रा , डॉक्टर रामाशीष विश्वकर्मा , रजनीश कुमार , उमापति , अंशुमन कुमार , रामेंद्र कुमार आदि थे।