Logo
ब्रेकिंग
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान।

भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना मेरा लक्ष्य : सुशांत मिश्रा

भारतीय क्रिकेट टीम अंडर 19 के खिलाड़ी सुशांत मिश्रा पहुंचे डीएवी रजरप्पा, डीएवी प्राचार्य ने किया स्वागत

भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना मेरा लक्ष्य है। इसके लिए लगातार मेहनत कर रहा हूँ। भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर अपने देश सहित राज्य का नाम रोशन करना चाहता हूं। यह बातें अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुशांत मिश्रा ने कहा। उन्होंने कहा कि जीवन मे लक्ष्य निर्धारित करें। तभी सफलता मिलेगी। बुधवार को भारतीय क्रिकेट अंडर 19 के खिलाड़ी सुशांत मिश्रा डीएवी रजरप्पा पहुंचे।

यहां पहुंचने पर डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य हिमांशु कुमार झा ने उनका स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। वही उनके पिता समीर मिश्रा को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने कहा कि सुशांत का 19 वर्षीय क्रिकेट टीम में शामिल होना और शानदार उपलब्धि हासिल करना डी ए वी परिवार के लिए अत्यंत गर्व का विषय है । उन्होंने आशा ही नहीं अपितु विश्वास जताया कि भविष्य में सुशांत धोनी और कोहली की तरह विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टार बनेंगे । प्राचार्य ने अपने जीवन के क्रिकेट अनुभव से भी सुशांत को परिचय कराया । उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को तन – मन से कठोर परिश्रम करते हुए मानसिक संतुलन बनाए रखना चाहिए । सफल बॉलर को बैट्समैन की मानसिकता को अच्छी तरह समझनी चाहिए । बॉलिंग के क्षेत्र में लगातार प्रगति करनी चाहिए । प्राचार्य ने सुशांत मिश्रा के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की ।कार्यक्रम का संचालन डी ए वी के खेल शिक्षक डी मुखोपाध्याय ने किया । मौके पर विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार , सी के मिश्रा , डॉक्टर रामाशीष विश्वकर्मा , रजनीश कुमार , उमापति , अंशुमन कुमार , रामेंद्र कुमार आदि थे।