Logo
ब्रेकिंग
Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा

चलती बस में लगी भीषण आग, जान बचाकर कूदे सवार; रांची से पाकुड़ जा रही थी सानिया बस

अगलगी की इस घटना में बस में रखा टायर, काजू, किशमिश के अलावे लगभग 8 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

रांची। झारखंड के बड़कियारी से बड़ी दुर्घटना की खबर आ रही है। यहां रांची से पाकुड़ जा रही चलती बस में बीच सड़क पर आग लगने से अफरातफरी मच गई। बुधवार सुबह हुए इस हादसे में लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए। सानिया ट्रेवल्‍स नाम की बस में आज सुबह बड़कियारी गांव के पास अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। इस दौरान पूरी बस धू-धू कर जल गई। बताया गया कि शॉर्ट सर्किट से आग की लपटें उठते ही अफरातफरी की हालत बन गई, इस दौरान बस के सारे यात्री बस से निकल गए। घटना में एक भी यात्री को मामूली चोट भी नहीं लगी है।

बताया गया कि पाकुड़ जिले के महेशपुरथाना क्षेत्र के बड़कीयारी गांव के पास आज सुबह लगभग 4:45 बजे रांची से पाकुड़ जाने वाली सानिया बस संख्या जेएच 01बीसी- 6153 में अचानक बैटरी की शार्ट सर्किट से बस में आग लग गई। इस अगलगी की घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। आग लगने की घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद अग्निशमन यंत्र बड़कियारी पहुंचकर धू-धू कर जल रहे बस की आग बुझाई। लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।

अगलगी की इस घटना में बस में रखा टायर, काजू, किशमिश के अलावे लगभग 8 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। बस में सवार एक महिला स्वास्थ्य कर्मी पूनम टेटे ने बताया कि बस में नीचे से आग शुरू हुई थी। देखते-देखते आग पूरी बस में फैल गई। यात्री अपनी जान बचाने के लिए बस रुकते ही नीचे उतर गए। विस्‍तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।