Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

14 साल बाद आज भाजपा में होगी बाबूलाल की घर वापसी

प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि झाविमो ने विलय को लेकर पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

रांची : झारखंड प्रदेश भाजपा में सोमवार से एक बार फिर बाबूलाल मरांडी युग आरंभ होने जा रहा है। 14 साल बाद उनकी भाजपा में घर वापसी हो रही है। बाबूलाल के पूरी पार्टी के साथ भाजपा में विलय के समारोह को भी शानदार, दमदार और यादगार बनाने की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। रांची के जगन्नाथपुर मैदान में आयोजित इस भव्य समारोह में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर भी उपस्थित रहेंगे। समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी शिरकत करनी थी, लेकिन अंतिम समय में उनका कार्यक्रम बदल गया।

14 साल बाद घर वापसी कर रहे झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के भाजपा में शामिल होने के खास मौके के लिए दोनों ही खेमों की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। भाजपा और झाविमो दोनों में ही इस बात की होड़ है कि समारोह स्थल पर किसके झंडे कितने अधिक दिखते हैं। भाजपा ने अपने सभी पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस मौके पर उपस्थित रहने को कहा है।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि झाविमो ने विलय को लेकर पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश से जगन्नाथपुर मैदान धुर्वा में एकत्रित होंगे और गृह मंत्री अमित शाह अभिनंदन और भव्य स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि एक आकर्षक और राजनीति को नई दिशा देने वाला यह कार्यक्रम सोमवार को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर भी उपस्थित रहेंगे।