Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

Ramgarh राइफल शूटिंग की खिलाड़ी निप्पू की तमन्ना को लघु उद्योग भारती संस्था ने किया पूरा

साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य की राइफल को संस्था ने खिलाड़ी को किया भेंट

 Ramgarh/ Newslens : प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती मन में अगर लगन हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है, यह कारनामा कर दिखाई है झारखंड रामगढ़ की रहने वाली राइफल शूटिंग की खिलाड़ी नीपू कुमारी ने खुद के पास बगैर राइफल के स्टेट लेवल मे गोल्ड मेडल जीतकर एक नया कीर्तिमान जहां स्थापित की है वही आज निपु कुमारी को राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर उसका चयन हुआ है और वह विशेष प्रशिक्षण के लिए पुणे रवाना हो रही है ताकि वह ओलंपिक में खेल सके और देश के लिए मेडल जीत सके।

https://youtu.be/ESBzJF8SJvg

निपु कुमारी मध्यमवर्ग की परिवार से आती है आर्थिक तंगी के कारण उसकी खुद की अपनी राइफल नहीं है वो राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस अब तक राइफल भाड़े पर लेकर करती आ रही थी।
अब उसकी अपनी राइफल की तमन्ना आज रामगढ़ के लघु भारती उद्योग भारती संस्था ने पूरी कर दी है । निपु कुमारी को लगभग साडे तीन लाख रुपये मूल्य की एक राइफल गिफ्ट स्वरूप दिया ताकि प्रतिभावान खिलाड़ी की प्रतिभा कहीं दब ना जाए।
निपु की माने तो वह राइफल शूटिंग में ओलम्पिक में मेडल जीतकर रामगढ़ ही नहीं देश का नाम भी ऊंचा करना चाहती है।
इस मौके पर लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष श्री विजय मेवाड़ ने बताया कि हमने किसी प्रकार का मदद नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमने एक सपना बनाया है। यह सपना है क्षेत्र की होनहार नीतू कुमारी से जो किस प्रकार से अपने प्रतिभा और लगन से रामगढ़ को गौरवान्वित करती है। हमने यह सपना बुना है। हमने एक पहल की है।
रामगढ़ की इस होनहार खिलाड़ी निप्पू की तमन्ना को पूरा करते हुए उसे लघु उद्योग भारती संस्था ने राइफल प्रदान कर न सिर्फ रामगढ की बेटी हौसला बढ़ाया है बल्कि सभी नारी को सम्मान देते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दिया है ।