Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

घूस लेते धराया सरकारी अमीन, एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

इस पर अमीन ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री भी आए तो मैं उससे भी पैसे लूंगा। इसी बात से बालचंद नाराज हो गए।

रांची। राजधानी रांची के कांके में भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने एक सरकारी अमीन को घूस लेते गिरफ्तार किया है। अमीन ने जमीन मापी के लिए 12 हजार रुपये की मांग की थी। चंदवे निवासी बालचंद साहू ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से की थी। शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने मामला सही पाया और छापा मारा। इसमें कांके अंचल के सरकारी अमीन विलियम एक्का को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

कांके प्रखंड के चंदवे निवासी बालचंद साहू ने अपनी चुट्टू मौजा के 39.5 डिसमिल जमीन, खाता संख्या 20, प्लॉट संख्या 347, 348 ,349 के दाखिल खारिज के लिए आवेदन दिया था। कर्मचारी ने उन्हें अपनी जमीन सरकारी अमीन से मापी कराने के लिए कहा। बालचंद ने जब सरकारी अमीन से जमीन मापी के लिए कहा तो उसने इसके एवज में 20 हजार रुपये की मांग की। इस पर बालचंद ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह कांके प्रखंड का विधायक प्रतिनिधि है। साथ ही कहा कि वह बोकारो सेल से रिटायर कर्मचारी है।

इस पर अमीन ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री भी आए तो मैं उससे भी पैसे लूंगा। इसी बात से बालचंद नाराज हो गए। फिर जमीन मापी के लिए विलियम 12 हजार रुपया में तैयार हुए। इसी बीच बालचंद ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। उनकी शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो रांची की टीम कांके अंचल आई। इसके बाद बालचंद ने उन्हें घूस के 12 हजार रुपये दिए। घूस लेते ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अमीन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम विलियम एक्का को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।