Logo
ब्रेकिंग
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग आकर्षक 50% के डिस्काउंट के साथ TSS द सिल्वर सीजर ब्यूटी सलून का हुआ सुभारम्भ

माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

अपनी बृद्ध माँ को घर में बंद कर कुंभ जाने वाले बेटे की मुश्किलें बढ़ गई, रामगढ़ एसडीओ कोर्ट ने तलब किया वही रामगढ़ विधायक ने ऐसे अमनवीय कृत करने वाले पुत्र पर कार्यवाही ही मांग की हैं ताकि दुबारा कोई भी ऐसा काम करने ही हिम्मत न करें!

अरगड़ा में कलयुगी पुत्र के द्वारा 65 वर्षीय माता संजू देवी को घर में भूखा बंद कर भूखा रखने की मामला की जांच और कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ अनुराग कुमार तिवारी करेंगे। इसे लेकर उपायुक्त चंदन कुमार ने उन्हें आदेश दे दिया है। त्वरित कार्रवाई के तहत अखिलेश 27 फरवरी को अनुमंडल कोर्ट तलब किए गए। जहां उन्हें पूरे मामले पर जवाब दाखिल करना होगा। अखिलेश पर वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के तहत कार्रवाई चलेगी !

कलयुगी पुत्र के कारनामें को देख उसपर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रही यह रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी हैं, जिन्होंने अरगड्ढा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना की घोर निंदा की, जहां अरगड्ढा निवासी एक पुत्र अपनी बृद्ध मां को कमरे में बंद कर पुण्य कमाने कुंभ चला जाता है और रोती बिलखती मजबूर बीमार मां जब प्लास्टिक खाने को मजबूर हुई और यह खबर जब देश के प्रमुख अखबार सहित टॉप लीडिंग चैनलों में चली और जिसने भी इस खबर को सुना, देखा सबों ने इस कलयुगी पुत्र की घोर निंदा की और उस पर कार्रवाई करने की मांग की, वही जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया व उपायुक्त चंदन कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है जिसके तहत अखिलेश 27 फरवरी को अनुमंडल कोर्ट तलब किए गए हैं! जहां उन्हें पूरे मामले पर जवाब दाखिल करना होगा! अखिलेश पर वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के तहत कार्रवाई चलेगी, इधर विधायक ममता देवी ने भी इस कलयुगी पुत्र पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है!