Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

हजारीबाग डीसी का एक्शन मोड , चलवाया बुलडोजर, भूमि माफियाओं में मचा हड़कंप l

Hazaribagh : हजारीबाग में सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्मान करने वाले और खुद को दबंग समझने वाले भूमि माफियाओं के गुरुर को जिला प्रशासन कि एक्शन मोड टीम ने चकनाचूर कर दिया है l करीब 20 एकड़ सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया है। डीसी नैंसी सहाय के कानों तक यह खबर पहुंची कि सदर अंचल के नवडीहा इलाके में भू-माफियओं ने अपना खूंटा मजबूत कर लिया है। अलग-अलग जगहों पर करीब 20 एकड़ जमीन पर अवैध तरीके से बाउंड्री कर लिया गया है।

कहीं-कहीं तो शेड डालकर कमरा तक बना लिया गया है। कोई भी कुछ पूछने या रोकने-टोकने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाता था l डीसी ने मामले को काफी गंभीरता से लिया और कब्जा करने वाले लोगों का खूंटा उखाड़ फेंकने का हुक्म अधिकारियों को दिया। फिर क्या था जिलाधिकारी के आदेश के बाद स्पेशल एक्शन टीम ने नवडीहा इलाके में धावा बोला। फोर्स में महिला जवानों को भी शामिल किया गया था। वहीं मजिस्ट्रेट्स के तौर पर सदर सीओ शशि भूषण सिंह, इचाक सीओ मनोज कुमार महथा और कटकमसांडी सीओ अनिल कुमार को डिप्यूट किया गया था। इन अधिकारियों की मौजूदगी में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गये बाउंड्रीवाल और कमरे पर बुलडोजर चलाया गया। इस बीच पुलिस और जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के बीच नोक-झोंक भी हुई। हालांकि पुलिस प्रशासन के आगे किसी की एक न चाली l

सदर अंचल अधिकारी शशि भूषण ने इस संबंध में बताया कि पिछले कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है. जांच में बात सच पाई गई और इसके बाद कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवाकर जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विरोध भी दर्ज कराया, लेकिन सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य करना गैरकानूनी है. इस कारण यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि आगे भी किसी भी प्रकार की कोई अवैध अतिक्रमण हुई तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी l