सीआरपीएफ के जवानों ने निकाला तिरंगा यात्रा, लोगो ने फूल बर्षा कर किया स्वागत
भारत अपनी आजादी का अमृत महात्सव मनाने की तैयारी में जुट चुका है लोग स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं 15 अगस्त को हम सब स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह उन सभी के बलिदान से संभव हो पाया है, जिन्होंने मिलकर आजादी के लिए लंबा संघर्ष किया और आखिरकार 200 साल के अत्याचार के बाद, 1947 में वह दिन आया, जब हमने ब्रिटिश शासकों से आजादी हासिल की। यह दिन केवल उत्सव मनाने का ही नहीं बल्कि देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का भी एक अवसर है।इधर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवाहन किया है कि पिछले वर्ष के भाती ही इस वर्ष भी हर घर तिरंगा लहराया जायगा इधर भाजपा भी इस काम पर काम भी शुरू कर दिया है और धयान रखा जा रहा है कि कोई घर छूट न जाय जिसके तहत लोगो के बीच तिरंगा बितरण भी किया जा रहा है जिस पर सीआरपीएफ के जवानों ने भी पहल दिखाते हुए तिरंगा यात्रा निकाला जो रांची केंद्र से निकल कर बालालोंग पंचायत के अंतर्गत सेम्बो और बारीडीह गांव से होकर गुजरी यह विशाल बाइक रैली रांची के उपमहानिरीक्षक डी एन लाल के नेतृत्व में निकाली गई थी यह बाइक रैली इतनी खूबसूरत और मनभावक थी कि जहां से भी गुजरी वहां के गांव वालों का उत्साह बढ़ा डाला चारों तरफ भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे यह बाइक रैली जिस भी गांव से होकर गुजरी वहां के ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने इस रैली का फूल वर्षा कर स्वागत किया हर बाइक पर तिरंगा इस शोभा पर चार चांद लगा रहा था इस बाइक रैली को देखकर कई ग्रामीणों भावुक भी हो उठे और देश के लिए जीने मरने की कसमे भी खा डाली