प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मेड इन इंडिया वंदे भारत एक्सप्रेस का पटना और रांची के बीच ट्रायल रन हुआ
झारखंड में पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ ट्रायल रन, रामगढ़ के बरकाकाना जंक्शन से गुजरी ट्रेन, रामगढ़ वासियों ने किया जोरदार स्वागत, लोगों में हर्ष का माहौल देखने को मिला l रामगढ़ जिले के बरकाकाना जंक्शन से गुजरनेवाली प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज ट्रायल रन हुआ। यह देश की बीसवीं वंदे भारत ट्रेन है जो 6 घंटे में पटना से रांची की दूरी तय करेगी जिसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस ट्रेन में यात्रा करने का अपना अलग ही आनंद है क्योंकि यह ट्रेन 2280 मीटर प्राकृतिक एवम 1680 मीटर कृत्रिम सुरंग के साथ झारखंड की सबसे बड़ी रेलमार्ग सुरंग से गुजरेगी जो बरकाकाना से रांची के बीच रामगढ़ जिले में स्थित है। मौके पर जयंत सिन्हा ने बताया कि वर्ल्ड क्लास की तरह विकसित देशों में हाई स्पीड ट्रेन का जो अनुभव मिलता है वो अब हजारीबाग और रामगढ़ के वासियों को मिलने वाला है, इस ट्रेन का हरा झंडा दिखाकर हम लोगों ने हजारीबाग और रामगढ़ के सपनों का भी हरा झंडा दिखाया है यह ऐतिहासिक और स्मरणीय सौगात हम लोगों को मिला है.वहीस्थानीय चंद्र कुमार व संजीत सिंह ने भारत वंदे एक्सप्रेस ट्रेन ट्रायल रन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुशी इजहार किया lमौके पर वंदे भारत ट्रेन देखने पहुंचे एक आम नागरिक ने बताया कि पटना से रांची जाने का इसका कम समय सुनकर आश्चर्य लगा ट्रेन देखने के बाद ऐसा नहीं लगा की यह हमारे देश की ट्रेन है, इस रूट से ट्रेन का ट्रायल होना हम लोगों के लिए एक सौगात है और इसमें भारत की तरक्की दिख रहा है इसके लिए हम इसके नेतृत्वकर्ता देश के प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हैंlइस बारे में एक-दूसरे आम नागरिक ने बताया कि यह ट्रेन पटना से खुल कर बहुत कम ही समय में रांची पहुंचा देती है ऐसा हम लोग टीवी में देखते थे लेकिन आज अपनी आंखों से देखा, आज मोदी सरकार एवं झारखंड सरकार की देन है कि यह ट्रेन हमारे झारखंड में पहुंची इससे पूरी जनता खुश है l