Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

युवक ने प्रेमिका के लवर को उतारा मौत के घाट, वारदात को अंजाम देकर कुएं में फेंकी लाश ।

युवक ने प्रेमिका के लवर को उतारा मौत के घाट, वारदात को अंजाम देकर कुएं में फेंकी लाश ।

झारखंड के रामगढ़ में एक युवक ने प्रेमिका के लवर की बेरहमी से मर्ड’ र कर दी ।

झारखंड के रामगढ़ जिला के गोला थाना क्षेत्र के डभातु गांव में हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक युवक ने प्रेमिका के नए लवर को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने उसकी लाश को कुएं में फेंक दिया । इस मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र के डोवातु गांव का है। 18 वर्षीय प्रियांशु 26 जनवरी से लापता था परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका को लेकर गोला थाना में शिकायत दर्ज की थी 30 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि डोभातु गांव के कुएं में एक शव पडा हुआ है इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला और शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह लाश लापता हुए युवक प्रियांशु की है।

पुलिस ने प्रियांशु के मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू की इसके बाद गांव के ही एक संदिग्ध युवक रोशन कुमार को थाने लाकर उससे पूछताछ की जब रोशन से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात को कबूल कर लिया। आरोपी रोशन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह जिस लड़की से प्रेम करता था उसी से प्रियांशु भी प्रेम करने लगा था। यह बात जब उसे पता लगी तो उसकी हत्या की साजिश रच डाली। इस मामले में रामगढ़ एसडीपीओ किशोर रजक ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है। आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया पुलिस ने खून लगा एक जीन्स, एक मोबाइल और एक बाइक भी बरामद किया है ।