Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

श्रीराम सेना के विशाल हिंदू सम्मेलन में राष्ट्रवादी प्रखर प्रवक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ और अंतरराष्ट्रीय कवि अमित शर्मा हुए शामिल ।

श्रीराम सेना के विशाल हिंदू सम्मेलन में राष्ट्रवादी प्रखर प्रवक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ और अंतरराष्ट्रीय कवि अमित शर्मा हुए शामिल ।

सनातन के विश्वासघाती चवन्नी छाप नेताओं का समर्थन करना बंद कीजिए तभी उनके दलाली की दुकानें बंद होगी।

राष्ट्र धर्म के प्रति ईमानदार रहें, राष्ट्र को बचाना है तो सच बोलिए डरिए नहीं : पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ (राष्ट्रवादी, प्रखर प्रवक्ता )

हिंदुओं पर बार-बार हुआ अत्याचार, हमारे मंदिर हर बार तोड़े गए फिर भी हम शांत रहे : अमित शर्मा, अंतरराष्ट्रीय कवि ।

रामगढ़ : श्रीराम सेना के विशाल हिंदू सम्मेलन में राष्ट्रवादी प्रखर प्रवक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय कवि अमित शर्मा हुए शामिल l श्रीराम सेना के अध्यक्ष विशाल जयसवाल की अध्यक्षता में रामगढ़ राधा गोविंद विद्यालय परिसर में आयोजित हिंदू सम्मेलन में सनातनियों की भारी भीड़ देखी गई। गिरिडीह सांसद चंद प्रकाश चौधरी पूर्व सांसद, हजारीबाग यदुनाथ पांडे, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल, आजसू केंद्रीय नेता रोशन लाल चौधरी, छावनी नामित सदस्य कृति गौरव, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो, गुरुद्वारा प्रधान परमदीप सिंह कालरा, आजसू नेता तिवारी महतो, समाजसेवी नंदकिशोर प्रसाद उर्फ नंदू बाबू, भाजपा नेता रंजन फौजी सहित कई बड़े दिग्गज नेता की मौजूदगी रही । श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने तमाम आगंतुक अतिथियों का ढोल बजाकर व तिलक लगाकर पुष्प वर्षा करते हुए मंच तक लेकर आए जहां उन्हें अंग वस्त्र व तुलसी के पौधे भेंट कर जय श्री राम के नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया ।

सनातनियों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए देश के हिंदू चिंतक व राष्ट्रीय प्रखर प्रवक्ता श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने
राष्ट्र धर्म के प्रति लोगों से ईमानदार रहने की अपील की, वही कहा कि राष्ट्र को बचाना है तो सच बोलिए डरिए नहीं. क्योंकि राष्ट्र से बड़ा कोई नहीं । उन्होंने कहा कि सत्ता के लोभी कुर्सी के लालची सनातन के विश्वासघाती चवन्नी छाप नेताओं का समर्थन करना बंद कीजिए तभी उनके दलाली की दुकानें बंद होगी । क्योंकि ऐसे नेताओं में ना ही राष्ट्रप्रेम होता है और ना ही सच बोलने की ताकत होती है, तो आप डरपोक को नहीं निडर को चुनिए, बहादुर को चुनिए। वही श्री पुष्पेंद्र ने झारखंड में हुए रूपेश पांडे व अंकिता हत्याकांड के मामले और बिहार के ललित नारायण हत्याकांड मामले पर वर्षों से चल रही सीबीआई के कार्रवाई पर भी प्रश्न चिन्ह उठाया ।


वही अंतरराष्ट्रीय कवि अमित शर्मा ने कहा कि हिंदुओं से बड़ा सहिष्णु कोई नहीं हिंदुओं पर बार-बार अत्याचार हुआ हमारे मंदिर तोड़े गए हम शांत रहे, भारत को कई बार तोड़ा गया हम फिर भी शांत रहे हमसे बड़ा सहिष्णु कौन ?