माँ की ममता से दूर हुआ नन्हा दूधमुहा बच्चा, चार माह का यह बच्चा जिसकी माँ पूर्व विधायक मामता देवी आज जेल में है, ये नन्हा अबोध बालक बीमारी की गिरफ्त में है।
रामगढ़ : झारखंड की बहुचर्चित गोला गोली कांड मामले में हजारीबाग जेल में बंद रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक ममता देवी के 04 महीने के बेटे की अचानक तबीयत खराब होने के कारण उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां उसकी हालत खराब देखते हुए उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया l बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया l शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल की विशेष देखरेख में बच्चे का इलाज चल रहा है ।
इस नन्हे बालक को हँसता खेलता देखने के लिए डॉक्टर की दवाओं के साथ लोगो की दुआएं भी काम करेगी।