राँची : राष्ट्रीय आदिवासी समाज सरना धर्म रक्षा अभियान के बैनर तले राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर हेमंत सरकार का पुतला दहन किया। आदिवासी संगठन ने अनुबंध कर्मियों को बिना आरक्षण रोस्टर के पालन किए बिना स्थायीकरण का विरोध किया है। इस दौरान विरोध करने आए आदिवासी संगठन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। उन्होंने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उनकी सरकार पर परेशानी आती है। तब वह आदिवासी होने का राग अलापते हैं। लेकिन राज्य के आदिवासियों और मूल वासियों की भावना को समझने की कोशिश नहीं करते और उनके परेशानियों को दूर करने का प्रयास नहीं करते।
ब्रेकिंग