Ramgarh स्विफ्ट कार में लगी आग, धूं धूं कर जलने लगी कार
रामगढ़ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल की कार में लगी आग
Ramgarh/News lens:रामगढ शहर के मेन रोड चट्टी बाजार NH/23 सड़क के समीप शाम को उस वक्त लोगो के बीच अफरा तफरी मच गई , जब सड़क किनारे खड़ी न्यू स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई और कार धूं धूं के जलने लगी ।
मौके पर लोगो ने कार में लगी आग पर काबू पाया हालांकि इस आगलगी घटना में किसी की हताहत नही हुई है। कार मालिक रामगढ़ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष
आनंद अग्रवाल ने बताया कि आग कैसे लगी मुझे पता नही लेकिन स्विफ्ट कार की कंपनी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है और उन्होंने कहा है कि आगे की कार्यवाही करेंगे।