गोला : रामगढ़ विधायक कार्यालय में चाडी निवासी मो इम्तियाज अंसारी की पत्नी स्पाइन ट्यूमर से ग्रसित को सहयोग राशि प्रदान की गई है।जिनका इलाज हेतु मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी राहत कोष से 75 हजार का डिमांड ड्राफ्ट दिया गया है। रामगढ़ विधायक श्रीमती ममता देवी ने पीड़ित को डीडी दिया है। साथ ही विधायक ने कहा की हमारी सरकार संवेदनशील हैं। सरकार में काम बोलता सरकार रामगढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा मरीजो के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख तक हो या आसाध्य रोग दस लाख तक हो या कल्याण विभाग से तीस हजार सबसे ज्यादा सहायता दिया गया है। साथ ही मारिजो का लाभ मिला है।जिसकी जानकारी विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग कमलेश कुमार महतो ने दिया।
ब्रेकिंग