Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

रामगढ़ पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस अधीक्षक ने सवांददाता सम्मेलन के माध्यम से दिया जानकारी

Ramgarh/News lens:सामूहिक दुष्कर्म के मामले में रामगढ़ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल l इसकी जानकारी रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने एक सवांददाता सम्मेलन के माध्यम से दिया। घटनाक्रम के अनुसार एक युवती अपने तीन बहनों के साथ पतरातू डैम घूमने गई थी l

घूमने के बाद वे अपने रिश्ते के मामा के मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस जा रही थी तथा इनकी तीनों बहने बोलेरो गाड़ी से आगे चली गई थी, जैसे ही नया मोड़ से साडूबेड़ा जाने वाली रोड के ओवर ब्रिज के पास किसी काम से मोटरसाइकिल से उतरी उसी समय तीन मोटरसाइकिल से चार व्यक्ति उतर कर वादिनी के पास आए और उसके मामा को चारों व्यक्तियों द्वारा गमछा से हाथ पैरों को बांध दिया गया उसके बाद पीड़िता को पकड़ कर जंगल की ओर ले गए, जंगल ले जाने के क्रम में पीड़िता के साथ जोर जबरदस्ती करते हुए इनके पॉकेट से मोबाइल और 6 हज़ार नगद भी निकाल लिए गए और जंगल ले जाने के उपरांत वादिनी के साथ जोर जबरदस्ती भी किया गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी के चारों नामजद अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया, यह सभी अपराधी रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र के बोंगवार के रहनेवाले है..
इन चारों में अमित कुमार, अनिल कुमार , संजय कुमार और मिथुन कुमार शामिल है ।