Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

छावनी का नगर निकाय में विलय होने के विरोध में कैंटोनमेंट कर्मचारी संघ में आक्रोश, किया विरोध प्रदर्शन

रामगढ़ : छावनी परिषद का नगर निकाय में विलय नहीं होने देंगे, आवाज दो हम एक हैं के नारे लगाते हुए रामगढ़ की सड़कों पर दिखा झारखंड कैंटोनमेंट कर्मचारी संघ का आक्रोश, अपने हाथों में मांग संबंधित बैनर लिए
पूर्व छावनी उपाध्यक्ष अनमोल सिंह की अगुवाई में रामगढ़ के सड़कों पर जुलूस के शक्ल में सैकड़ो कैंटोनमेंट कर्मचारी संघ के लोग जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए छावनी परिषद कार्यालय पहुंचे जहां मुख्य अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और छावनी परिषद रामगढ़ कैंट का राज्य निकाय में विलय नहीं होने देने का आग्रह किया।
विरोध कर रहे लोगो द्वारा मुख्य अधिशासी अधिकारी को दिए गए पत्र में लिखा हुआ है कि छावनी परिषद रामगढ़ कैंट का विलय राज्य नगर निकाय में किया जा रहा है, जिसके लिए 12 जुलाई 2022 को राज्य के मुख्य सचिव एवं रामगढ़ उपायुक्त व छावनी परिषद अध्यक्ष के बीच एक बैठक होना तय हुआ है। उन्होंने कहा कि हम सभी रामगढ़ छावनी परिषद के सरकारी एवं अनुबंधित कर्मचारी इस विलय का विरोध करते हैं। हम लोगों ने हमेशा अपना कार्य सुचारू रूप से किया है और हम लोगों को छावनी परिषद में रहने से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। विलय कर दिए जाने से हम लोगों के समक्ष कई तरह की समस्याओं उत्पन्न हो जाएंगी। हालांकि छावनी परिषद के सीईओ ने उनकी मांगो को उच्च स्तर पर रखने की बात कही।
2