Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

भारत विकास परिषद के सानिध्य में सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न, 31 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे ।

ऐतिहासिक सामूहिक विवाह समारोह के साक्षी बने रामगढ़ वासी: अमित साहू।

भारत विकास परिषद के सानिध्य में सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न, 31 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे ।

ऐतिहासिक सामूहिक विवाह समारोह के साक्षी बने रामगढ़ वासी: अमित साहू।

31 जोड़े परिणय सूत्र में बंधू
गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सहित कई गणमान्य हुए शामिल
वर-वधु को सुखमय वैवाहिक जीवन का दिया आशीर्वाद।

रामगढ़ : भारत विकास परिषद के सानिध्य में रविवार को तृतीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन श्री गुरूनानक पब्लिक स्कूल के ऑडीटोरियम में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, उदघाटनकर्ता समाज सेवी हरिकृष्ण बुधिया, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी गौरव बुधिया, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी , पूर्व जिला परिषद सदस्य गोपाल चौधरी,  संयोजक गोविंद मेवाड़, उमेश राजगढ़िया , ललित झा मौजूद थे।
समारोह की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अमित साहू ने की।

लोगों का सहयोग रहा तो आनेवाले समय में इससे भी भव्य सामूहिक विवाह समारोह का होगा आयोजन : अमित साहू 

स्वागत भाषण देते हुए भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि यह सामूहिक विवाह समारोह सबों के सहयोग से सफल हो पाया है। कहा कि यदि लोगों का सहयोग मिलता रहा तो भारत विकास परिषद की ओर से आनेवाले समय में इससे भी भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन प्रशंसनीय, ऐसे कार्यक्रमों से फिजुलखर्ची को रोकने में मिलेगी मददः चंद्रप्रकाश चौधरी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अमित साहू सहित सभी पदाधिकारियों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि आज ऐसे समय में जबकि समाज में दहेज प्रथा जोरों पर और लोग विवाह के नाम पर अडंबर दिखाते रहते हैं, भारत विकास परिषद का आयोजन बहुत ही प्रशंसनीय है। सांसद ने कहा कि इस भारत विकास परिषद ने ऐसा आयोजन करके यह दिखाया है कि बगैर अडंबर के भी विवाह समारोह का आयोजन किया जा सकता है और ऐसे आयोजनों से खर्च में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में मैं सहयोग करता रहा हूुं और आनेवाले समय में भी करता रहुंगा।

आयोजन दहेज प्रथा को रोकने में मददगार होगाः गौरव बुधिया

विशिष्ट अतिथि गौरव बुधिया ने कहा कि भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित किया गया सामूहिक विवाह समारोह प्रशंसनीय है। कहा कि जब चारों ओर दहेज प्रथा का जोर है ऐसे में यह आयोजन लोगों की आंखें खोलने का काम करेगा और समाज से दहेज प्रथा को रोकने में मदद मिलेगी।
आयोजन था भव्य
भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह भव्य था। जिसमें सभी के लिए लजीज व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। साथ ही गुरूनानक स्कूल ऑडीटोरियम को विवाह को लेकर आकर्षक तरीके से सजाया गया था।
बारात एवं शोभायात्रा का हुआ आयोजन
भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के दौरान वर-वधु को अलग अलग सुसज्जित वाहनों पर बिठाकर गाजे बाजे के साथ शहर में बारात एवं शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गुरूनानक ऑडीटोरियम से आरंभ होकर सुभाष चौक, चट्टी बाजार, नेहरू रोड होते हुए वापस गुरूनानक ऑडीटोरियम पहुंचकर संपन्न हुई।
वैवाहिक सामग्री देकर वर-वधु को किया गया विदा
विवाह के पश्चात भारत विकास परिषद की ओर से सभी 31 जोड़ों को वैवाहिक सामग्री, फल एवं मिठाई प्रदान कर विदा किया गया।
ये थे मौजूद
सामूहिक विवाह समारोह में सचिव डॉ अलोक रत्न चौधरी, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, अनिल गोयल, मनमोहन सिंह लांबा, कमल बगड़िया, निलेश गुप्ता, विनोद जायसवाल, सचिन अग्रवाल, रामप्रवेश गुप्ता, वरूण बगड़िया, रंजन अग्रवाल, सुनील बंसल, विमल बुधिया, धनंजय कुमार पुटूस, प्रवीण कुमार सोनू, निधि बजाज, सूरज अग्रवाल,श्याम शर्मा, प्रवीन पाठक, गोकुल शर्मा, कमल शर्मा, सुरेन्द्र पांडे इत्यादि अनेकों गण्यमान्य लोग साकची हुवे