उपायुक्त मैडम मेरे भाई के इलाज का खर्चा और मुआवजा की राशि दिलाने की कृपा की जाए
इलाज नहीं कराने पर भाई द्वारा प्रबंधन के खिलाफ उपायुक्त को दिया गया आवेदन
रामगढ़ जिला अंतर्गत कुज्जू क्षेत्र के हेसला निवासी गुलाम मोहिउद्दीन अंसारी ने रामगढ़ उपायुक्त को आवेदन दिया है । जिसमें उन्होंने अपने भाई रुस्तम अंसारी का श्री राम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड कुजू में काम के दौरान बाया हाथ पूरी तरह से कट जाने एवं कंपनी प्रबंधन द्वारा इलाज नहीं कराने की बात कही है। उपायुक्त को दिए गए आवेदन में कहा कि बीते 27 जून को कार्य करने के दौरान मेरे भाई रुस्तम का बाया हाथ कट गया। जिसकी सूचना मुझे दूरभाष के माध्यम से मिली की रुस्तम का इलाज रांची रोड स्थित दी होप हॉस्पिटल में कराया जा रहा था l कंपनी प्रबंधन के लोग भी वहां पर थे। मामले की सूचना पुलिस को देनी चाहिए तो प्रबंधन के लोगों ने इलाज के दौरान आने वाला तमाम खर्च और मुआवजा की राशि देने का आश्वासन दिया, परंतु जब हॉप हॉस्पिटल द्वारा उसे मेडिका, राँची रेफर कर दिया गया जहा फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उसे भर्ती कराया गया, भर्ती करने के बाद प्रबंधन के लोग वहां से चले गए। अब हॉस्पिटल के द्वारा हम लोगों से पैसा की मांग की जा रही है। जबकि भर्ती के समय प्रबंधन द्वारा इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही गई थी। अब जब प्रबंधन से पैसे की मांग की जा रही है तो उनके द्वारा आनाकानी किया l उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन द्वारा अगर इलाज का पूरा खर्च और मुआवजा की राशि नहीं दी गई तो बाध्य होकर गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ, एसडीओ एवं कुज्जू ओपी प्रभारी को दी गयी है।