Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

कोरोना टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों का उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा

सभी हेल्थ वर्कर्स को शत प्रतिशत बूस्टर डोस दिलाने का निर्देश दिया।

रामगढ़: उप विकास आयुक्त, रामगढ़ श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में चल रहे कोरोना टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान सबसे पूर्व उप विकास आयुक्त ने उपस्थित सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों से उनके क्षेत्रों में लोगो को दिए जा रहे कोरोना के टीके का जायजा लिया एवं कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक के दौरान श्री सिन्हा ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को एक सप्ताह का रोस्टर तैयार करते हुए 14 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे यह सुनिश्चित करे कि सभी विद्यालयों के शिक्षक मेडिकल टीम का पूर्ण सहयोग करे।
बैठक के दौरान श्री सिन्हा ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के साथ सभी हेल्थ वर्कर्स को शत प्रतिशत बूस्टर डोस दिलाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन रामगढ़, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़, डी०आर०सी०एच०ओ० रामगढ़, डी०एल०ओ० रामगढ़, डी०पी०एम०रामगढ़ सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।