Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

सिख रेजिमेंटल सेंटर में पासिंग आउट परेड का आयोजन,105 नवप्रशिक्षुओं ने देश सेवा की ली शपथ

रिक्रूट गुलविंदर सिंह को बेस्ट फायरर का खिताब ।

सिख रेजिमेंटल सेंटर में पासिंग आउट परेड का आयोजन,105 नवप्रशिक्षुओं ने देश सेवा की ली शपथ

रिक्रूट गुलविंदर सिंह को बेस्ट फायरर का खिताब ।

रिक्रूट विजयपाल सिंह बेस्ट इन फिजिकल, बेस्ट इन बेअनेट फाइटिंग और ओवरआल सेकेंड बेस्ट का खिताब।

रिक्रूट गुरप्रीत सिंह, बेस्ट इन ड्रिल, बेस्ट इन अकेडमिक और ओवरआल बेस्ट मेडल से नवाजा गया I

रामगढ़ । झारखंड के रामगढ़ स्थित सैनिक छावनी सिख रेजिमेंटल सेंटर के हरबक्श ड्रिल स्क्वायर में गुरुवार को कसम परेड समारोह का आयोजन किया गया I इसमें सिख रेजिमेंटल सेंटर के 100 कोर्स के 105 नव प्रशिक्षित जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज तथा पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर देश सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली I
कसम खाने के बाद नव प्रशिक्षित जवानों ने रिक्रूट गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में रेजिमेंटल बैंड की धुन के साथ कदम से कदम मिलाते हुये शानदार परेड का प्रदर्शन किया I
इससे पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल कुमार रण विजय, सेना मेडल, कार्यवाहक समादेशक सिख रेजिमेंटल सेंटर ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण करते हुये सलामी ली I परेड दंडपाल मेजर प्रतीक लाकरा ने नव प्रशिक्षित जवानों को शपथ दिलाई I

कार्यवाहक समादेशक ने नव प्रशिक्षित जवानों का मनोबल बढ़ाते हुये कहा कि अब वे भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गये हैं, जिस पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है I उन्होंने कहा कि आप सभी भारतीय सेना की वीरता की परम्परा के उच्चतम स्तर को कायम रखें I
इस मौके पर नौ माह के सैन्य प्रशिक्षण के दौरान अव्वल दर्जे का प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट गुलविंदर सिंह को बेस्ट फायरर ,रिक्रूट विजयपाल सिंह, बेस्ट इन फिजिकल, बेस्ट इन बेअनेट फाइटिंग और ओवरआल सेकेंड बेस्ट, रिक्रूट गुरप्रीत सिंह, बेस्ट इन ड्रिल, बेस्ट इन अकेडमिक और ओवरआल बेस्ट मेडल से नवाजा गया I तत्पश्चात कार्यवाहक समादेशक ने सभी नव प्रशिक्षित सैनिकों को उनके द्वारा शानदार परेड प्रदर्शित करने के लिए बधाई दी I
पासिंग आउट परेड के उपरांत सिख रेजिमेंट के नव प्रशिक्षित सैनिकों द्वारा कांटीन्युटी ड्रिल का प्रदर्शन भी किया गया I