Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

फ्लाईओवर निर्माण में हो रही अनियमितता के मुरामकला के ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

रामगढ़: आनंद कंस्ट्रक्शन गेट मुरम कला के समक्ष बुधवार से मुरम कला के ग्रामीणों का फ्लाईओवर निर्माण में हो रही अनियमितता के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना बुधवार से शुरू हो गया है
धरना को संबोधित करते हुए दामोदर महतो ने कहा कि पूर्व एवं वर्तमान में पटेल चौक के समीप हो रहे दिन – प्रतिदिन दुर्घटनाओं के संबंध में 15 दिन पूर्व एनएचएआई के अधिकारियों एवं कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि 2 दिन के अंदर के NHAI के विशेषज्ञों द्वारा एलाइनमेंट का जांच कर अगर कहीं गलती हो तो सुधार कर निर्माण कार्य किया जाएगा एवं सड़क के अधिकृत भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा ।लेकिन ऐसा कार्य ने करके ग्रामीणों के साथ धोखा किया है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश , साथ ही ग्रामीणों में भय का माहौल है,। विरोध में बुधवार से आनंद कंस्ट्रक्शन गेट के समीप अनिश्चितकालीन धरना ग्रामीणों के द्वारा शुरू किया गया है।
ग्रामीणों की मांगों में
(1) कल की दुर्घटना में मारे गए लोगों को उचित मुआवजा एवं घायल लोगों को उचित इलाज का प्रबंध किया जाए
(2) रोड निर्माण की एलाइनमेंट की सुधार किया जाए
(3) मुर्राम कला, बरधरवा एवं गोसा रोड में अस्थाई क्रॉसिंग की व्यवस्था किया जाए
(5) सड़क की ROW को खाली कराया जाए
(6) ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर बालू स्टॉक की व्यवस्था कि जाए ताकि अनियंत्रित गाड़ी नियंत्रण हो सके
(6) घाटी क्षेत्र में वाहनों की गति सीमा 20KM/H किलोमीटर की व्यवस्था की जाए !
इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार महतो,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद महतो, सोहन महतो, लुकेश्वर महतो, मैनेजर महतो,पवन कुमार महतो,ओम प्रकाश महतो, चेतलाल महतो,अनिल पटेल, नीतीश निराला, बैजनाथ महतो, नरेश महतो, रूपेश महतो आदि ग्रामीण उपस्थित थे!