Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

शिक्षा के साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी जरूरी : बीडीओ 

Ramgrah/News lens:डीएवी रजरप्पा मैदान में सोमवार को  प्रखंड स्तरीय खेल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चितरपुर व दुलमी प्रखंड के लगभग  36 विद्यालयों के सैकड़ो बच्चों ने लिया हिसा। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद चितरपुर बीडीओ हुलास महतो व विशिष्ट अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेश चौधरी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो इंशाअल्लाह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी जरूरी है। खेलकूद में बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागी रामगढ़ स्थित सिद्धू कान्हू मैदान में मंगलवार को जिला स्तरीय खेल उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक असगर अली द्वारा किया गया। मौके पर भुचुंगडीह मुखिया प्रभा देवी, पंसस रविंद्र महतो, गौरी शंकर दांगी, सुनील प्रसाद, पवन कुमार, सहदेव राम, सुरेंद्र कुमार,राजकिशोर प्रसाद, बिमलेश कुमार महतो, शिलोन कुमार भारती, प्रिया कुमारी, संजय केंवट, सहित ओहदार, हीरू प्रजापति, बिनोद महतो, बुद्धनाथ महतो, पप्पू ठाकुर, कृपाल महतो, राहुल शर्मा, लुकमान अंसारी, चंचला कुमारी, शाहनवाज अहमद, नरेश दीवान सहित कई मौजूद थे।