सरैया के पन्नालाल ने आगरा में दिखाई अपनी प्रतिभा, हुए सम्मानित
Ramgarh/News lens:फाउंड्री नगर आगरा स्थित जगदंबा डिग्री कॉलेज में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे कई विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उस प्रदर्शनी में समस्त बच्चो के बीच कुंदरू सरैया निवासी पक्षी प्रेमी पन्नालाल बर्डमैन पक्षियों के बारे में बच्चों को बताया और साथ ही कई पक्षियों की आवाज भी बच्चो के सामने प्रस्तुत की। जिसमें बच्चे काफी खुश और उत्साहित दिखे। साथ हीं बच्चो ने पक्षियों के बारे में जानने की जिज्ञासा भी व्यक्त किये। बच्चो को उन्होंने बारी बारी से पक्षियो के बारे में बताया।
इस दौरान समारोह में मुख्य अतिथि आरबीएस डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर सीमा भदौरिया ने बर्डमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। और जगदंबा डिग्री कॉलेज के निदेशक डॉ केपी सिंह ने गौरैया का घोंसला देकर सम्मानित किया। बर्डमैन के सम्मानित होने से क्षेत्र के लोगो मे खुशी का माहौल है। वहीं समाजसेवी धनेश्वर महतो, किशुन राम मुंडा, कुंदरूकलां मुखिया शीला देवी, पार्षद शोभा देवी सहित कई ने बधाई दी है।