Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

रामगढ़ पुलिस ने तीन कांडों का उद्भेदन करते हुए 34 अभियुक्तों को भेजा जेल

सहारा इंडिया मैनेजर कमलेश शर्मा हत्या मामले में 04 गिरफ्तार

गिरफ्तार 34 अभियुक्तों के पास से कांड में प्रयुक्त किए गए हथियार भी बरामद

रामगढ़ : नक्सली संगठन के नाम पर भयादोहन कर लेवी लेने वाले चार हिस्ट्रीशीटर अपराधी कर्मी चढ़े रामगढ़ पुलिस के हत्थे, जिलेटिन, डेटोनेटर नक्सली पर्चा सहित मोटरसाइकिल और मोबाइल हुआ बरामद, अन्य दो कांडों का भी हुआ खुलासा जिसमें हत्या मामले में चार एवम पुलिस पर किये गए हमला में 71 नामजदों में 26 हुए गिरफ्तार 25 गए जेल।
रामगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित करते हुए आज तीन बड़े कांडों का खुलासा किया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से पत्रकारों को दिया है। पहली कांड में रामगढ़ से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 23 में स्थित चोपा दारू घाटी में नक्सली संगठन के नाम पर लेवी लेने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में तीन रामगढ़ जिला एवं एक बोकारो जिले का निवासी है। इनके पास से चार पीस जिलेटिन, चार पीस डेटोनेटर, लेवी लेने से संबंधित नक्सली पर्चा, दो मोटरसाइकिल सहित दो मोबाइल बरामद हुआ है। इन सभी अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है। इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोपा दारू घाटी में स्थित मां तारा मंदिर के संचालक को लेवी के लिए इन सभी के द्वारा धमकी दी गई थी, इस कांड का उद्भेदन डीएसपी हेड क्वार्टर के नेतृत्व में बनाई गई टीम के द्वारा हुआ है, इस घटना में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं जिनका पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है और इनके पास से चार जिलेटिन चार डेटोनेटर दो मोटरसाइकिल दो मोबाइल और नक्सली पर्चा बरामद हुआ है l
दूसरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामगढ़ पुलिस को भुरकुंडा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या होने की सूचना मिली थी, एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में इस कांड के उद्भेदन के लिए टीम गठित की गई थी, इस टीम के द्वारा हत्या में प्रयुक्त लोहे का रॉड एवं हत्या में शामिल चार व्यक्तियों के गिरफ्तारी की गई है जिनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है l
तीसरे मामले में रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की पोना में रावण दहन को लेकर पुलिस के साथ हुई मारपीट में डीएसपी मुख्यालय सहित करीब आधे दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में 71 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है तथा 25 लोगों की गिरफ्तारी की गई है l