Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक

रामगढ़: स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध के आधार पर नियुक्ति के संबंध में सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार से विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने आगे की नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में निर्धारित प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी हेतु दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। वही उपायुक्त ने स्क्रूटनी के उपरांत अन्य प्रक्रियाओं को पूरा कर आवेदन कर्ताओं का साक्षात्कार लेने का निर्देश दिया।

इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ को नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी स्थापना उप समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।