छावनी वार्ड सदस्य के चुनाव में आठों वार्ड से अपना प्रत्यासी उतरेगा सर्व भौंम भारत
Ramgarh/News lens:“सर्व भौंम भारत”के बैनर तले 2020 में होने वाले वार्ड सदस्य के चुनाव में आठों वार्ड से संस्था के बैनर तले अपना प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है । जिसके तहत सम्पूर्ण सर्वेक्षण के बाद वार्ड नं 3 से श्री तुलेश्वर कु.पासवान,वार्ड नं 5 से श्रीमति सावित्री देवी, वार्ड नं 8 से श्रीमति नंदनी पैरबिया को संस्था के संस्थापक टी.सी.बॉबी संस्था का टिकट देकर स्वागत किया।
मौके पर संस्था के संस्थापक श्री बॉबी ने ये कहा कि”इस बार का चुनाव सबसे ऐतिहासिक होगी जो पहले कभी नही हुई “अभी तीन वार्ड को सुनिश्चित की गई हैं बाकी में सर्वेक्षण जारी है तथा सभी प्रतियाशियो को शुभकामनाएं भी दिये।