Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

नेता और अधिकारी हुए आमने सामने, दोनो ने एक दूसरे पर लगाए आरोप।

झारखंड के रामगढ जिले में कोविड मामले को लेकर नेता और अधिकारी दोनो एक दूसरे से उलझे और दोनो ने एक दूसरे पर लगाया आरोप मामला कोविड स्वास्थ व्यवस्था को लेकर है।

पतरातू प्रखंड के बीडीओ देवदत्त पाठक ने कहा कि कोविड को लेकर मैं अपने कर्मियो के साथ मीटिंग कर रहा था इसी दौरान आजसू पार्टी के विश्वरंजन सिन्हा आये और मेरे साथ दुर्व्यवहार किये और अनाप सनाप हरकत करने लगे व सरकारी काम मे बाधा डाले जिससे मैं काफी आहत हूँ। जबकि इस मामले में विश्वरंजन सिन्हा ने कहा कि पतरातू में पीवीयूएनल ने यहां के ग्रामीणों के लिये जो 100 बेडवाली अस्पताल की व्यवस्था की है, जिसका मैं निरीक्षण करने गया तो वहां पर सिर्फ 40 बेड की ही उपलब्धता पाई गई। इस मामले में जब हमने बीडीओ से बात की बीडीओ उखड़ते हुए मुझे कहा कि इस मामले में आप न पड़े तब मैंने कहा कि भ्रष्टाचार चलने नहीं दूंगा ग्रामीणों के लिए यहां 100 बेड की व्यवस्था है तो 40 बेड क्यो है यहां 100 बेड होनी चाहिए।

गौरतलब है कि अब यह मामला जांच के दायरे में आता है, हालांकि वही इस घटना की निंदा करते हुए पतरातू सीओ ने इस मामले में आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध दंडात्मक कदम उठाते हुए कानूनी कार्यवाही करने की बात कही।