Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

भाजपा नेता नीरज ने गरीब और अनाथ बच्चों के बीच केक काटकर व खाना खिला अपना जन्मदिन मनाया

रामगढ़ : मानव सेवा को परम धर्म मानते हुए अपनी खुशी के पल को जरूरतमंद और और असहाय बच्चों के बीच व्यतीत करते हुए अपना जन्म दिवस मनाया ।

भाजपा के युवा नेता नीरज प्रताप सिंह ने बेहद ही अनोखे तरीके से अपना जन्मदिन बनाया। नीरज प्रताप सिंह ने अपना जन्मदिन रामगढ़ के डिवाइन ओंकार मिशन में अनाथ बच्चो के साथ मनाया। उन्होंने बताया कि ये जो बच्चे हैं वो भगवान के स्वरूप हैं, और कहा कि असल में ये भगवान के बच्चे हैं।

नीरज प्रताप सिंह अपने परिवार और समर्थकों के साथ डिवाइन ओंकार मिशन के बच्चों के साथ काफी अच्छा समय व्यतीत किया, सब ने साथ बैठकर खाना भी खाया। नीरज ने डिवाइन ओंकार मिशन के संचालक राजेश नेगी को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके संस्था द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से बच्चों की परवरिश की जा रही है। वही इस कोरोना की विकट परिस्थितियों के मद्देनजर नीरज सिंह ने बच्चों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए इससे कैसे बचा जाए इससे संबंधित जानकारियां दी।

नीरज प्रताप सिंह ने आम जनता से भी अपील किया की जब भी, जहां भी ,संभव हो किसी के ज़िन्दगी में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करनी चाहिए। सामाजिक कार्य का अर्थ है सकारात्मक, और सक्रिय हस्तक्षेप के माध्यम से लोगों और उनके सामाजिक माहौल के बीच अन्तःक्रिया प्रोत्साहित करके व्यक्तियों की क्षमताओं को बेहतर करना ताकि वे अपनी ज़िंदगी की ज़रूरतें पूरी करते हुए अपनी तकलीफ़ों को कम कर सकें।
मौके पर भाजपा के राहुल शर्मा, दीपक तिवारी, बाबू सिंह, सद्दिर शाह,संतोष , सुधांशु, सीखा चक्रबर्ती आदि लोग मौजूद थें।