Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

कोरोना काल मे लोगो की समस्याओं का निदान करने लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रही है ये दोनों महिला विधायक

दोनों नारी शक्तियां इस कोरोना काल में अपने कार्य के बदौलत लोगों की प्रशंसा बटोर रही है

कोविड अस्पताल में ये दोनों बेख़ौफ़ होकर खुद पीपीआई किट पहनकर कोविड पोजेटिव मरीजो से मिल रही है और उनकी समस्या का निदान भी कर रही है

रामगढ़ / बड़कागाँव : चुनाव के वक्त बड़ी-बड़ी वादे और दावे करने वाले जनप्रतिनिधि जब आपदा की परिस्थिति में अपनी जनता की सुध नहीं लेंगे, तो उनका विरोध होना लाजमी है और ऐसा ही देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है जहां क्षेत्र से नदारद अपने जनप्रतिनिधि का विरोध व्यक्त करते हुए उनके लापता होने का पोस्टर क्षेत्र के चौक चौराहों पर चिपका दिया गया हो । वहीं दूसरी ओर ये नारी शक्तियां इस कोरोना काल के दूसरी लहर में अपने लोगो की सेवा के लिए क्षेत्र में लगातार भ्रमण करती नजर आ रही है, हम बात कर रहे है रामगढ़ जिला अंतर्गत पड़ने वाली दो विधानसभा की महिला विधायक की एक हैं रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी और दूसरी है राज्य की सबसे कम उम्र की बड़कागाँव विधानसभा की महिला विधायक अम्बा प्रसाद।

दोनों नारी शक्तियां इस कोरोना काल में अपने कार्य के बदौलत लोगों की प्रशंसा बटोर रही है

यह दोनों नारी शक्तियां इस कोरोना काल में अपने कार्य के बदौलत लोगों की प्रशंसा बटोर रही है। चाहे दिन हो या रात, हर वक्त आम अवाम को होने वाली समस्याओं से रूबरू हो रही है । वह लगातार कोशिश कर रही है कि क्षेत्र के लोगों को इस विपदा की घड़ी में कोई दिक्कत ना हो, चाहे बात अस्पताल की हो, ऑक्सीजन बेड या फिर क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंदों को भोजन की उनकी कोशिश है कि तमाम समस्याओं का निदान तत्परता से हो, इसके लिए वह लगातार क्षेत्र में भ्रमण करती नजर आ रही है और क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच अनाज, मास्क सहित जरूरी सामग्रियां बांटने का काम कर रही है। तो वही क्षेत्र की समस्याओं से लगातार राज्य के मुख्यमंत्री को भी अवगत करा रही है।

कोविड अस्पताल में ये दोनों बेख़ौफ़ होकर खुद पीपीआई किट पहनकर कोविड पोजेटिव मरीजो से मिल रही है और उनकी समस्या का निदान भी कर रही है

वही इस विपदा की घड़ी में कोरोनो मरीजो की सुध लेने और उनको कोई दिक्कत ना हो इसके लिए लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रही है,
वही ये दोनों महिला विधायक ममता देवी और अम्बा प्रसाद इन दिनों कोविड जागरूकता के लिये कमर कस ली है, ये जहां जहां जिले में कोविड अस्पताल है वहां- वहां ये दोनों बेख़ौफ़ होकर खुद पीपीआई किट पहनकर कोविड पोजेटिव मरीजो से मिल रही है और बकायदा उनकी समस्या का निदान भी कर रही है, यही नही जहां जहां वैक्सीन टीकाकरण हो रहा है, ये वहां वहां भी जाकर लोगो से वैक्सीन लगाने के लिये लोगो को जागरूक कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन ले सके और कोरोना से जंग जीत सके।

ये दोनों महिला विधायक ममता देवी और अम्बा प्रसाद इन दिनों कोविड जागरूकता के लिये कमर कस ली है

इनकी कोसिस है कि कोविड मरीजो की इलाज, दवाई, ऑक्सीजन, बेड और उनके खाने-पीने सहित अन्य जरूरी चीजों की कोई दिक्कते न हो।
वही जरूरत पड़ने पर चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को फटकार लगाने से भी परहेज नहीं कर रही ।