रामगढ़। डिवाइन ओंकार मिशन के संस्थापक तरसेम लाल नागी और इंग्लैंड संस्था के मेम्बर के निर्देश के अनुसार आज डिवाइन ओंकार मिशन की टीम पीटीपीएस पतरातू के जयनगर लेप्रोसी कॉलोनी पहुंची।
वहाँ के कचरा चुनने वाले भीख मांग कर अपना जीवनयापन करने वाले लोगो के बीच चावल ,दाल ,चीनी और नामक का वितरण किया। इस महामारी में जहां सबकुछ बंद पड़ा हुआ है जो लोग माँगकर अपना जिंदगी जी रहे थे।
उनके सामने खाने की समस्या ना आये इसलिए डिवाइन ओंकार मिशन संस्था ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और उनके बीच राशन का वितरण किया है।
आज के इस ओंकार अन्न दान सहयोग कार्यक्रम में डिवाइन ओंकार मिशन के सचिव राजेश कुमार नागी के साथ संस्था के मेम्बर सुनील कुमार और ज्ञान महिला समिति के विनोद जायसवाल ,मनोज बेदिया ,ओंकार मिशन के बिरसा उरांव ,धनेश्वर बेदिया ,बसन्त कुमार ,गीता ,सुनीता गुड़िया ,मालती ,फुलमनी ,सोनी पुतुल रवि ,अमित ,शुभम के विशेष सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ।