Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

पार्षद के पहल पर जर्जर कुंए का हुआ जीर्णोद्धार, करीब 300 परिवार के पेयजल की समस्या हुई दूर

जर्जर कुंए के जीर्णोद्धार से 300 परिवार को मिलेगी पानी की सुविधा : पार्षद 

रजरप्पा : चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढा पंचायत अंतर्गत नायक टोला के लोग इन दिनों बढ़ती गर्मी के कारण पेयजल की समस्या से परेशान थे। क्योंकि नायक टोला की एक कुंआ जहा से लगभग 300 परिवार पानी पीते थे। वर्तमान में यह कुंआ पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। साथ ही
कुआं के आसपास गन्दगी का अंबार लगा हुआ है।

जिससे यहां के लोगों में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। इस समस्या से अवगत हो चितरपुर उत्तरी पार्षद गोपाल चौधरी ने अपनी ओर से कुंए को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद आज बुधवार को कुएं का जीर्णोद्धार कर इसका उदघाटन किया गया। उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद चितरपुर उत्तरी पार्षद गोपाल चौधरी द्वारा विधिवत रूप से किया गया।

मौके पर उन्होंने कहा कि जर्जर कुएं का जीर्णोद्धार कर दिया गया है। आज इसका उदघाटन भी हो गया। अब यहां के करीब 300 परिवार के लोगों को पानी की समस्या नही होगी। इससे पूर्व यहां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती भी मनाई गई। इस बाबत पार्षद ने कहा कि हम सभी लोगों को बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है। तभी समाज व देश आगे बढ सकता है। । इससे पूर्व उनके यहां पहुंचने पर मुहल्ले के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

मौके पर मुखिया माथुर महतो, समाजसेवी मलेश्वर नायक सहित झलकु रजक, दलवीर मिर्धा , दिलीप नायक,  विक्की नायक  मुकुंद मिर्धा,  जयदेव नायक,  मुन्नू  नायक , सोहित नायक , बबलू नायक, लाली देवी ,  शांति देवी ,जानकी देवी , अनीता देवी , कंचन देवी सहित कई मौजूद थे।