झारखंड के रामगढ़ जिले की कुजू ओपी क्षेत्र के सीसीएल तोपा परियोजना के कांटा घर में बीती रात 4 – 5 की संख्या आये अपराधियो ने डीएस ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के मुंशी महेश रविदास पर ताबड़ तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी। महेश राम को चार गोली लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए।
हत्या के विरोध में आज सुबह सैकड़ो की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, तोपा परियोजना के ऑफिस के गेट को बंद करते हुए कोलियरी के काम काज को ठप करा दिया । वही इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अपनी तफ्तीश में जुट गई।