Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

बाणगंगा के दोहरे हत्याकांड में गुंडे मोगली सहित तीन की तलाश

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित कालिंदी गोल्ड सिटी के समीप अर्पित खटे और गौरव मिश्रा की हत्या में पुलिस गुंडे मोगली, मंगेश और भूरा की तलाश में जुटी है। संभवत: रंजीश के कारण ही दोनों की हत्या हुई है। आरोपित मोबाइल बंद कर बार बार लोकेशन बदल रहे हैं।
बाणगंगा थाना पुलिस के मुताबिक लवकुश विहार कॉलोनी निवासी अर्पित पुत्र गोपाल खटे और गौरव पुत्र राधाकिशन मिश्रा निवासी गौरी नगर की बुधवार रात लाश मिली थी। देर रात दोनों के साथियों से बात की तो बताया गुंडे मोबाइल से कुछ समय पहले विवाद हुआ था। हालांकि गौरव व अर्पित भी आपराधिक प्रवृति के है। जब पुलिस मोगली की तलाश में गई तो वह साथियों के साथ फरार मिला। इससे उस पर शक गहरा गया।
दौड़ा-दौड़ा कर मारा

पुलिस कालिंदी गोल्ड सिटी से राकेश नामक युवक को लेकर आई तो उसने बताया अर्पित खाना लेने गया था। उसने यह बताया कि वह गौरव के साथ गया था। इससे यह स्पष्ट हो गया कि दोनों की हत्या एक साथ ही हुई है। जिस जगह हत्या हुई वहां खून ही खून पड़ा है।
दोनों के शव भी दूर-दूर पड़े हुए है। जिस तरह से चाकू मारे इससे लग रहा है कि आरोपितों ने बेरहमी से हमला किया है।
सूचना मिलते ही एसपी (पूर्वी) आशुतोष बागरी सहित एएसपी शशिकांत कनकने, सीएसपी निहित उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गए। जैसे ही मोगली का नाम सामने आया पुलिस ने छापा मारा। हीरा नगर थाना और क्राइम ब्रांच भी मौके पर पहुंच गई। टीआई राजेंद्र सोनी के मुताबिक अभी आरोपित फरार है।