Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

ढाई घंटे में अतिक्रमण मुक्त हुईं बाजार की सड़कें

राजगढ़। शहर के बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई थी। इससे निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा मंगलवार को अतिक्रमणकर्ताओं पर ठोस कार्रवाई की गई। करीब ढाई घंटे चली कार्रवाई में बाजार की सड़कें अतिक्रमण मुक्त कराई गईं। अतिक्रमणकर्ताओं में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के डर से कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर जमाकर रखा सामान स्वयं ही समेट लिया, जबकि दो स्थानों पर प्रशासनिक अधिकारियों और अतिक्रमणकर्ताओं के बीच कहासुनी भी हो गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान बाजार में बगैर मास्क घूमते लोगों और दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई भी की गई।

दोपहर ढाई बजे एसडीएम बीएस कलेश और एसडीओपी यशस्वी शिंदे प्रशासनिक अमले के साथ बाजार में पहुंचे। यहां पुराना बस स्टैंड से मेन चौपाटी, चबूतरा चौक, तिलक मार्ग, गणपति अंबिका द्वार, बस स्टैंड आदि जगह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। बाजारों में दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर करीब पांच-पांच फीट तक अतिक्रमण कर लिया गया था, जिन्हें प्रशासन द्वारा सख्ती से हटाया गया। कुछ दुकानों पर मौजूद ग्राहकों के पास मास्क नहीं थे। इस पर दुकानदारों के चालान बनाए तथा उन्हें दुकानों के बाहर गोले बनाकर शारीरिक दूरी का पालन करने की हिदायत दी गई। इस दौरान 25 से अधिक लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। नगर के बाजारों में कई स्थानों पर दुकानदारों द्वारा नाली के बाद करीब तीन से चार फीट तक अतिक्रमण कर लिया गया था। ऐसे में बाजार में अधिकांश समय ट्रैफिक की समस्या बनी रहती थी।

श्रीराम मंदिर से बस स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की बात पर एक व्यक्ति और एसडीएम कलेश के बीच नोक-झोक हो गई थी। यह देख टीआइ दिनेश शर्मा ने संबंधित व्यक्ति को फटकार लगाई। इसी प्रकार बर्तन व्यापारी की दुकान के बाहर अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारी द्वारा आनाकानी की जा रही थी। एसडीओपी शिंदे ने उसे फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों की नजर यहां चबूतरा चौक के नजदीक मिठाई बनाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली कढ़ाई में भरी चाशनी पर पड़ी। अधिकारियों को चाशनी खराब नजर आई। इस पर एसडीएम कनेश ने चाशनी को नाली में फिंकवाया और दुकानदार को चेतावनी दी। कार्रवाई के दौरान सीएमओ देवबाला पिपलौनिया, लेखापाल सुरेंद्रसिंह पंवार सहित पुलिसकर्मी और नप के कर्मचारी मौजूद थे।