Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

ढाई घंटे में अतिक्रमण मुक्त हुईं बाजार की सड़कें

राजगढ़। शहर के बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई थी। इससे निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा मंगलवार को अतिक्रमणकर्ताओं पर ठोस कार्रवाई की गई। करीब ढाई घंटे चली कार्रवाई में बाजार की सड़कें अतिक्रमण मुक्त कराई गईं। अतिक्रमणकर्ताओं में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के डर से कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर जमाकर रखा सामान स्वयं ही समेट लिया, जबकि दो स्थानों पर प्रशासनिक अधिकारियों और अतिक्रमणकर्ताओं के बीच कहासुनी भी हो गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान बाजार में बगैर मास्क घूमते लोगों और दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई भी की गई।

दोपहर ढाई बजे एसडीएम बीएस कलेश और एसडीओपी यशस्वी शिंदे प्रशासनिक अमले के साथ बाजार में पहुंचे। यहां पुराना बस स्टैंड से मेन चौपाटी, चबूतरा चौक, तिलक मार्ग, गणपति अंबिका द्वार, बस स्टैंड आदि जगह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। बाजारों में दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर करीब पांच-पांच फीट तक अतिक्रमण कर लिया गया था, जिन्हें प्रशासन द्वारा सख्ती से हटाया गया। कुछ दुकानों पर मौजूद ग्राहकों के पास मास्क नहीं थे। इस पर दुकानदारों के चालान बनाए तथा उन्हें दुकानों के बाहर गोले बनाकर शारीरिक दूरी का पालन करने की हिदायत दी गई। इस दौरान 25 से अधिक लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। नगर के बाजारों में कई स्थानों पर दुकानदारों द्वारा नाली के बाद करीब तीन से चार फीट तक अतिक्रमण कर लिया गया था। ऐसे में बाजार में अधिकांश समय ट्रैफिक की समस्या बनी रहती थी।

श्रीराम मंदिर से बस स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की बात पर एक व्यक्ति और एसडीएम कलेश के बीच नोक-झोक हो गई थी। यह देख टीआइ दिनेश शर्मा ने संबंधित व्यक्ति को फटकार लगाई। इसी प्रकार बर्तन व्यापारी की दुकान के बाहर अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारी द्वारा आनाकानी की जा रही थी। एसडीओपी शिंदे ने उसे फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों की नजर यहां चबूतरा चौक के नजदीक मिठाई बनाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली कढ़ाई में भरी चाशनी पर पड़ी। अधिकारियों को चाशनी खराब नजर आई। इस पर एसडीएम कनेश ने चाशनी को नाली में फिंकवाया और दुकानदार को चेतावनी दी। कार्रवाई के दौरान सीएमओ देवबाला पिपलौनिया, लेखापाल सुरेंद्रसिंह पंवार सहित पुलिसकर्मी और नप के कर्मचारी मौजूद थे।