Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

400 केवी के सब स्टेशन न‍िर्धारित लक्ष्य से पूर्व किए गए चार्ज

जबलपुर। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मॉनीटर किए जा रहे ड्रीम प्रोजेक्ट इनर्जी कॉर‍िडोर के अंतर्गत मालवा क्षेत्र में न‍िर्धारित लक्ष्य से पूर्व तीन 400 केवी सब स्टेशन चार्ज कर द‍िए गए। इन सब स्टेशनों के निर्माण की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के ऊपर थी। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने गत दिवस मंदसौर में 400 केवी का सब स्टेशन ऊर्जीकृत कर दिया। ग्रीन इनर्जी कॉर‍िडोर के अंतर्गत उज्जैन व बदनावर के बाद मंदसौर में यह तीसरा सब स्टेशन है। मंदसौर में 400 केवी के नए सब स्टेशन के चार्ज होने के बाद यह मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन का प्रदेश में 14 वां 400 केवी सब स्टेशन है।

मंदसौर में 400 केवी सब स्टेशन चार्ज होने से नीमच, दालौद, निपनिया, गुजरखेड़ी क्षेत्र को लाभ होगा। इन क्षेत्रों में 220 केवी सब स्टेशन हैं और 400 केवी सब स्टेशन मंदसौर से दो-दो सर्क‍िट लाइन से इन्हें जोड़ा जा रहा है। मंदसौर में 400/220/33 केवी क्षमता के एक 314 एमवीए के ट्रांसफार्मर के साथ 125 एमवीएआर का र‍िएक्टर भी उर्जीकृत किया गया है। यह कार्य अति उच्चदाब निर्माण संभाग मंदसौर द्वारा करवाया गया।

  मंदसौर में पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा सब स्टेशन के निर्माण कार्य में अधीक्षण अभियंता उज्जैन डीडी लववंशी, अधीक्षण अभियन्ता नागदा दीपक जोशी, कार्यपालन अभियंता राजीव तोतला, कार्यपालन अभियंता मंदसौर नरेंद्र तिवारी, सहायक अभियंता पंकज राय, सहायक अभियंता ललित कुमार सोनी, सहायक अभियंता नवनीत पयासी, सहायक अभियंता प्रणय जोशी, सहायक अभियंता मनीष महावर, सहायक अभियंता राजेश भूरिया, कनिष्ठ अभियंता सीपी धाकड़, सुरेश बामनिया, शैलेन्द्र बोरासी एवं लाइनमेन व्यास, कन्हैया कुमार व राजकुमार कातुरे का योगदान रहा और निर्माण कार्य तय सीमा से पूर्व संभव हो पाया।