Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

रजरप्पा के सिल्वर जुबली अस्पताल में निःशुल्क सीओपीडी और अस्थमा की जांच शिविर आयोजित

 Ramgarh/newslens: रजरप्पा कोयलांचल स्थित सिल्वर जुबली अस्पताल में बुधवार को सिप्ला के सौजन्य से निःशुल्क सीओपीडी व अस्थमा की जांच शिविर आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने विधिवत रूप से निशुल्क अस्थमा जांच शिविर का उद्घाटन किया।

मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि अस्थमा निशुल्क जांच शिविर प्रत्येक माह के चौथे सप्ताह के मंगलवार को रजरप्पा के सिल्वर जुबली अस्पताल में लगाया जाता है। इसमें आसपास की ग्रामीण क्षेत्रों के कोई भी व्यक्ति आकर मुफ्त में जाँच करा सकते है। इस दौरान मौजूद सिल्वर जुबली अस्पताल के क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एन के सिंह ने अस्थमा होने के कारणों, बचने के तौर-तरीकों और निदान की जानकारी दी। उन्होने कहा कि अस्थमा का समय से समुचित इलाज बहुत जरूरी है। इस दौरान शिविर में करीब 250 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हे उचित परामर्श व दवाईयां दी गयी। मौके पर अस्पताल के डॉ. आर पी वर्णवाल, डॉ. विजय कुमार के अलावे सिप्ला के आशीष कुमार श्रीवास्तव, दीपक प्रताप सिंह, सतीश कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार शर्मा, सुबोध कुमार, राहुल सहित सिप्ला की टीम के कई कर्मचारी मौजूद थे।