रामगढ़ : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांडे गैंग के दो शार्प शूटर को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। शहर के एक व्यवसाई की हत्या करने का थी इनकी योजना ऐन वक्त पर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।
गिरफ्तार दीपक साव उर्फ पकौड़ी साव और राजेंद्र करमाली ये दोनो रामगढ जिला के रहनेवाले है। एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ये पहले भी जेल जा चुके है इनकी आपराधिक इतिहास रहा है।