Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

पत्नी लेक्चरर पर देख नहीं सकती, पति दिव्यांग अनुवांशिक बीमारी इसलिए गाेद ली मासूम

Gwalior News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मेट्रो शहर के सरकारी स्कूल में लक्ष्मी (परिवर्तित नाम) लेक्चरर हैं। वे आंखों से साफ नहीं देख सकती हैं। बड़ी बहन सहित दो भाई भी आंखों से नहीं देख सकते, परिवार में यह जेनेटिक डिसऑर्डर है। लक्ष्मी के पति का एक हाथ व कुछ हिस्सा काम नहीं करता है, वे भी निजी कंपनी में पदस्थ हैं। छह साल शादी को हो चुके थे और संतान पैदा करने का साहस लक्ष्मी नहीं कर सकीं, क्योंकि होने वाला बच्चा अगर दुनिया नहीं देख सकेगा तो इससे बड़ा दुख क्या होगा। लक्ष्मी और उनके पति ने बच्चा गोद लेने का निर्णय लिया और दो साल के इंतजार के बाद ग्वालियर की संस्था से 6 माह की बिटिया को शुक्रवार को विधिवत गोद लिया। लक्ष्मी के लिए तो घर बिटिया के साथ मानो उनकी रोशनी भी आ गई हो।

लक्ष्मी और उनके पति ने सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (कारा) में ऑनलाइन आवेदन कर रखा था। उन्होंने बेटी को गोद लेने की इच्छा आवेदन में जाहिर की थी। करीब दो साल का समय बीतने के बाद उनके पास बेटी गोद लेने के लिए सूचना आई और ग्वालियर में बालाजी शिशु गृह में रहने वाली छह माह की लाडो गोद देने की प्रक्रिया शुरू हुई। महिला एवं बाल विकास विभाग ने सोशल इंवेस्टिगेशन के साथ साथ सभी तरह की जांच पूरी की। लक्ष्मी घर में बच्ची के लिए केयरटेकर की व्यवस्था भी करेंगी।

लक्ष्मी की बड़ी बहन ने भी गोद ली थी बेटीः लक्ष्मी की बड़ी बहन भी सरकारी नौकरी में हैं और उनके भाई भी उच्च पदों पर अफसर हैं। जेनेटिक डिसऑर्डर के कारण सभी भाई बहनों को आंखों से दिखता नहीं है। लक्ष्मी की बड़ी बहन ने भी दूसरे शहर से कारा के जरिए बेटी गोद ली थी। बहन को भी यही चिंता थी कि उनकी संतान भी जेनेटिक डिसऑर्डर का शिकार हो जाएगी।

लक्ष्मी को एक-एक नियम पता था,चौंक गए अफसरः ग्वालियर में गोद लिए जाने की प्रक्रिया के दौरान लक्ष्मी ने अफसरों को गोद लेने की प्रक्रिया से लेकर कारा संस्था के एक-एक नियम के बारे में बताया। लक्ष्मी की गोद लिए जाने की जानकारी को देखकर चौंक गए। महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसरों के साथ ऐसा पहली बार हुआ था, जब उनको गोद लेने वाले ही पूरे नियम बता रहे थे।

वर्जन-

बालाजी शिशु गृह से बेटी को गोद दिया गया है। दंपती ने कारा संस्था के माध्यम से प्रोसेस कर आवेदन किया था और सभी वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद छह माह की बेटी को गोद दिया गया है

शालीन शर्मा, सहायक संचालक,महिला एवं बाल विकास विभाग