पेयजल की समस्या झेल रहे ग्रामीणों को मिली राहत, शुरू हुआ पानी का सप्लाई
Ramgarh/News lens:पेयजल की समस्या झेल रहे ग्रामीणों को मिली राहत । लगभग 3 महीने से सप्लाई पानी बंद था, इसको लेकर समाजसेवी विनय मुन्ना और स्थानीय लोगो कर पहल पर पानी का सप्लाई सुरु हुआ ।
सप्लाई पानी चालू करवाने को लेकर कार्यपालक अभियंता को लिखित शिकायत किया गया। बिनय मुन्ना ने काफी भाग दौर भी किया । वही इस कड़ी में उपायुक्त रामगढ़ को दिया गया था जिस पर उपायुक्त रामगढ के निर्देशानुसार तत्काल पानी चालू करवा दिया गया। बिनय मुन्ना ने कहा कि सुकरीगढ़ा के साथ-साथ लारी के ग्रामीण काफी खुश है।
इस नेक कार्य मे पर अजित पवार, कुंवर साहब, सतीश रूबी, प्रकाश, विक्की, सतीश,राहुल, आशीर्वाद, धीरज, राहुल, अक्षर, तपेश्वर, हीरालाल सहित कई का सराहनीय योगदान रहा ।