स्व रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल चितरपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन
चितरपुर स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में शनिवार को स्व रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल चितरपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का उदघाटन किया गया। उदघाटन मुकाबला राहुल इलेवन सौंढ़ बनाम पैंथर क्लब बोकारो के बीच खेला गया। जिसमे बेहतर खेल का प्रदर्शन कर सौंढ़ की टीम ने बोकारो की टीम को एक तरफा मुकाबले में 140 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।
बेहतर खेल के लिए सिद्धू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इससे पूर्व उदघाटन मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी बिहारी चौधरी व विशिष्ट अतिथि मायल मुखिया टुशील देवी, आजसू नेता हाजी रफीक अनवर, नौशाद अख्तर, इंतेखाब आलम द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि बेहतर खेल का प्रदर्शन कर आगे बढ़े खिलाड़ी। उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी। इससे पूर्व अतिथियों के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। मौके पर अब्दुल हकीम, तनवीर आलम, सुरेश महतो, अयूब अंसारी, प्रवेज आलम, नसीम अख्तर, शमशुल हक, रमीज अंसारी, मो इसराफिल, मो वलीउल्लाह, सिरका उप मुखिया नोशाद अख्तर सहित कई मौजूद थे।