CAA के खिलाफ योगेंद्र यादव पहुचे रामगढ़, भरा हुंकार
कहा अप्रैल तक कानून में नही हुआ बदलाव तो देशव्यापी कड़े आंदोलन के लिये होंगे बाध्य
झारखंड रामगढ के चितरपुर में आज CAA, NPR, NCR के खिलाफ हज़ारो की संख्या में लोगो ने तिरंगा झंडे के साथ एक आमसभा के रूप में प्रदर्शन किया , इस प्रदर्शन मैं दिल्ली के सोशल एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने शिरकत किया।इस आमसभा में इनके साथ झारखंड सहित अन्य प्रदेशों के भी कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे ।
सभा को संबोधित करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि CAA ,NPR और NRC में ये वर्तमान सरकार लोगो को गुमराह कर रही है । उन्होंने लोगो से बलपूर्वक इस बात पर जोर देते हुए अपील किया कि अगर ये सरकार अप्रैल माह तक इस कानून में फेर बदल नही करती है तो हमसभी देश भर में कड़े आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे।