Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

यूएस से प्रतिबंधित हैं म्‍यांमार के चीफ ऑफ द डिफेंस सर्विस मिन ऑन्‍ग ह्लेनिंग, ट्विटर और फेसबुक ने भी लगाया हुआ है बैन

नई दिल्‍ली। म्‍यांमार में देश की चुनी हुई सरकार का तख्‍तापलट कर अपने हाथों में लेने वाले कमांडर इन चीफ ऑफ द डिफेंस सर्विस मिन ऑन्‍ग ह्लेनिंग वर्ष 2011 से ही इस पद पर काबिज हैं। वो नेशनल डिफेंस सिक्‍योरिटी काउंसिल के भी सदस्‍य हैं। इस काउंसि‍ल के प्रमुख देश के राष्‍ट्रपति होते हैं। इससे पहले ह्लेनिंग ज्‍वाइंट चीफ ऑफ स्‍टाफ ऑफ द मिनिस्‍ट्री ऑफ डिफेंस भी रह चुके हैं। वर्ष 2011 की शुरुआत में उन्‍हें सेना का जनरल बनाया गया था। इसके बाद 2013 में वो फाइव स्‍टार जनरल बनाए गए। 5 नवंबर 2020 को ही उन्‍हें तातमदेव, जो म्‍यांमार की सेना का आधिकारिक नाम है, ने सीनियर जनरल घोषित किया था, जो देश के उप-राष्‍ट्रपति के बराबर होता है।

वर्ष 2011 में इरावेडी न्‍यूज ने खबर दी थी कि ये बहुत लोगों का मानना है कि ह्लेनिंग ने चीन के सैन्‍य अधिकारियों से नवंबर 2011 में बैठक की थी और म्‍यांमार और चीन के बीच सैन्‍य क्षेत्र में समझौते को मजबूती करने की कोशिश की थी। माना ये भी जाता है कि इस दौरान उन्‍होंने चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग से भी मुलाकात की थी। मार्च 2012 में उन्‍होंने देश की राजनीति में सेना की अहम भूमिका को जारी रखने का भी समर्थन किया था। अप्रैल 2012 में म्‍यांमार की सरकार ने उन्‍हें वाइस सीनियर जनरल के पद पर आसीन किया था।

ह्लेनिंग पर लगातार ये आरोप लगते रहे हैं कि उनकी सेना के जवान उत्‍तरी म्‍यांमार में लगातार अल्‍पसंख्‍यकों के मानवाधिकार उल्‍लंघन में शामिल हैं। संयुक्‍त राष्‍ट्र के मानवाधिकार आयोग का कहना है कि रखाइन क्षेत्र में सेना इस तरह के कई मामलों में लिप्‍त हे। इसको लेकर यूएन ने कई बार चिंता भी जाहिर की है। यूएन का यहां तक आरोप है कि सेना यहां पर नरसंहार, युद्ध अपराध में भी शामिल रही है। इन आरोपों को उस वक्‍त हवा मिली जब सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने उनके साथ देश के 19 दूसरे शीर्ष अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा रखा है। टिवटर ने भी ह्लेनिंग पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। संयुक्‍त राष्‍ट्र की एक जांच रिपोर्ट बताती है कि रोहिंग्‍या मुसलमानों के खिलाफ हुए अपराधों में देश के कई अधिकारी शामिल रहे हैं।

मार्च 2019 में सांसद क्‍या जॉ ऊ ने एक खुला पत्र लिखा था जिसमें रखाइन राज्‍य में सेना की करतूतों के बारे में बताया गया था। इसमें बताया गया था कि सेना ने इस राज्‍य में लोगों की संपत्तियों को बर्बाद किया। कई इमारतों को नुकसान पहुंचाया। जुलाई 2019 में अमेरिका ने ह्लेनिंग के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इतना ही नहीं देश में मौजूद उनकी संपत्तियों को भी जब्‍त कर लिया गया था।

ह्लेनिंग के ऊपर कई तरह के भ्रष्‍टाचार के आरोप भी लग चुके हैं। वो म्‍यांमार इकनॉमिक होल्डिंग लिमिटेड में बड़े शेयर होल्‍डर हैं। उन्‍हें हर वर्ष करीब ढाई लाख डॉलर का डिविडेंट मिलता है। इतना ही नहीं उनके बेटे भी म्‍यांमार में कई कंपनियों के मालिक हैं। उनका नेशनल टेलिकॉम क्षेत्र में बड़ा हिस्‍सा है। वर्ष 2013 में उनके बेटे को यंगून में 30 वर्षों के लिए काफी जमीन बेहद कम रेट पर लीज पर दी गई थी। उनकी बेटी का देश में बड़ा फिल्‍म स्‍टूडियो है। उनके दामाद की एंटरटेनमेंट कंपनी की अमेरिका द्वारा जांच भी कराई गई थी।