Rajrappa कीटों के प्रकोप से सुख रहे फसलों को बचाने के आत्मा अधिकारी ने बताए उपाय
किट से प्रभावित धान खेतों का निरीक्षण कर दवाइयों का छिड़काव कराया गया
रामगढ़: रामगढ़ जिले के विभिन्न गांवों में कीटों के प्रकोप के कारण खेतों में ही धान की फसल सूखने लगी है। जिसपर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है । वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कृषि प्रौधोगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा के उप परियोजना निदेशक चंद्रमौली सिंह व तकनीकी प्रबंधक ने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।
दोनों अधिकारियों ने गाँवों का दौरा कर किसानों को इस बीमारी से अपने फसलों को बचाने के कई उपाय बताये। वहीँ प्रभावित धान के खेतों में छिड़काव भी कराया। इस संबंध में आत्मा के निदेशक चंद्रमौली सिंह ने कहा कि जिले में कीट का प्रकोप है। मगर सही समय मे दवाइयों के छिड़काव से इसे बचाया जा सकता है।