Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

सरकार के द्वारा रजरप्पा मंदीर के दुकानदारो को हटाना बेहद ही दुर्भाग्यपुर्ण : राजीव जायसवाल

रजरप्पा : रजरप्पा मंदीर स्थित फुटपाथ दुकानो को रामगढ जिला प्रशासन के द्वारा तोडे जाने पर भाजपा रामगढ विधानसभा के युवा नेता राजीव जयसवाल ने विरोध जताया है । उन्होने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार पुरी तरह से तानाशाह गो गयी है । सरकार को उजाडने से पहले बसाने के बारे मे सोचना चाहिए ।

एक और जहां कोविड 19 के कारण पिछले 8 महीने से मंदीर बंद होने के कारण मंदिर परिसर में स्थीत हजारो दुकानदारो के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है । मंदीर खुलने से उनलोगो में फिर से आस जगी थी। लेकिन अफसोस की इस तानाशाह सरकार में गरीबी हटाने की जगह गरीबो को ही हटाया जा रहा है ।

स कृत्य का भाजपा नेता राजीव जयसवाल ने कडे शब्दो मे निदां की है ओर कहा की मंदीर परिसर में स्थीत दुकानदारो को अगर हटाया गया तो हजारो दुकानदारो के साथ मिलकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा । एक ओर हेमन्त सरकार ने हर वर्ष 5 लाख युवाओ को नौकरी देने का वादा किया था । वही दुसरी ओर युवाओ से रोजगार छिनने का कार्य किया जा रहा है । इसका हम मुखर होकर विरोध करेगे ।