Logo
ब्रेकिंग
राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग आकर्षक 50% के डिस्काउंट के साथ TSS द सिल्वर सीजर ब्यूटी सलून का हुआ सुभारम्भ बूढ़ी माँ को घर में बंद कर पुण्य कमाने कलयुगी बेटा गया कुम्भ, माँ प्लास्टिक खाने को हुई मजबूर शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को बिदाई देने उमड़ा जनसैलाब, उपायुक्त ने दी श्रद्धांजलि Jmm के राज्यव्यापी सदस्यता अभियान से रामगढ़ में बड़ी संख्या में जुड़ रहें लोग Royal इंटरप्राइजेज के सौजन्य से Addo ब्रांड के connect पार्टनर मीट का रामगढ़ में आयोजन |

विधायक अम्बा प्रसाद ने मार्शल आर्ट के महागुरु प्रमोद पाठक को किया सम्मानित

प्रमोद पाठक ने न सिर्फ पतरातू बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया : अम्बा

पतरातू: गांधी जयंती के उत्सव पर पतरातू गांधी नगर पीटीपीएस में मार्शल आर्ट के महागुरु प्रमोद पाठक को उनकी उपलब्धियो के बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने सोल उढ़ाकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि प्रमोद पाठक को वर्ल्ड मार्शल आर्ट फेडरेशन की ओर से शिफू टाइगर एसएनटीली ने जूनियर टाइगर ली कि उपाधि देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा कि प्रमोद पाठक को यह सम्मान सिर्फ उनका नही बल्कि पतरातू तथा राज्य एव देश का सम्मान है। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ।

प्रमोद पाठक ने कहा कि यह सम्मान मैं पूरे पतरातू वासियो को समर्पित करता हूँ। उनके अपनापन, प्यार और आशीर्वाद से मैंने यह सम्मान पाया। मैं अपने सम्मान का श्रेय अपने माता-पिता एव गुरु के आशीर्वाद एव लोगो को सहयोग को देना चाहूँगा।