Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

Ramgarh शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर रोजगार अधिकार दिवस मनाया गया

सड़क मार्च प्रदर्शन में सैकड़ों महिला और युवाओं की भागीदारी रही ।

रामगढ़ : आज 28 सितंबर शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर देशव्यापी कार्यक्रम के तहत इंकलाबी नौजवान सभा आयशा और एआरवाईए के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार अधिकार दिवस मनाया गया ।

रामगढ़ हृदय स्थली सुभाष चौक स्थित भाकपा माले पार्टी कार्यालय से सोमवार को बैनर पोस्टर के साथ कार्यकर्ताओं का जत्था सड़क पर उतरा और केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने रोड मार्च किया । लाल झंडा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी की । रोड मार्च मेन रोड से न्यू बस स्टैंड होते हुए वापस सुभाष चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। सभा को भाकपा माले जिला सचिव भुनेशवर बेदिया देवकीनंदन बेदिया अमल घोष ने संबोधित किया।

सड़क मार्च प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाओं और युवाओं की भागीदारी रही । इंकलाबी नौजवान सभा और आइसा छात्र संगठन की ओर से देशव्यापी रोजगार अधिकार दिवस पर मार्च का नेतृत्व में इनौस के प्रदेश सचिव अमल घोष, जिला संयोजक जयबीर हांसदा,सुनिल किस्कू, रामसिंह मांझी, माले के जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया, देवकीनंदन बेदिया, ऐपवा की कांति देवी, झूमा घोषाल, एक्टू नेता लक्ष्मण बेदिया, देवानंद गोप, सरयू बेदिया, समेत सैकड़ों लोगों की भागीदारी हुई।