Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

Rajrappa नवरात्र के पूर्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां छिन्मस्तिका मंदिर खोलने की मांग बढ़ी

हाई कोर्ट ने मां छिन्मस्तिका मंदिर खोलने पर सरकार को निर्णय लेने का निर्देश दिया है सरकार का भी सपना है कि, विश्व के मानचित्र में रजरप्पा मंदिर एक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित हो । रजरप्पा मंदिर बंद रहने से कई लोग हुए बेरोजगार, विकास कार्य भी हुआ शिथिल

रजरप्पा : झारखंड हाई कोर्ट ने रजरप्पा मां छिन्मस्तिका मंदिर आम लोगों के लिए खोलने पर सरकार को निर्णय लेने का निर्देश दिया है, चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने कल एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि सरकार चाहे तो देवघर मंदिर की तर्ज पर खोल सकती है । हाईकोर्ट के आदेश आते ही मंदिर खोलने की मांग बढ़ी ।

रजरप्पा मंदिर खोलने को लेकर  रामगढ के शिक्षाविद डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि सरकार ने बहुत से संस्थानों को खोल दिया है, जैसे सैलून, रेस्टूरेंट हो या भीड़भाड़ वाला इलाका हो । रजरप्पा मंदिर धर्म आस्था, श्रद्धा का केंद्र है, रजरप्पा मंदिर प्रसिद्ध सिद्ध पीठ है । माननीय न्यायलय नवरात्र के पूर्व रजरप्पा मंदिर खोलने को निर्देश दिया है ।रजरप्पा मंदिर को लेकर वही दूसरी ओर सरकार का भी सपना है कि, विश्व के मानचित्र में रजरप्पा मंदिर एक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित हो, इसको लेकर पूर्व व वर्तमान सरकार ने कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा है। जिसमें कई योजनाएं पूर्ण भी हो चुकी है। परन्तु कुछ अभी भी अधर में लटकी नज़र आ रही है। जिसमें चिल्ड्रेन पार्क,भव्य मुख्य द्वार व मोटर स्टैंड प्रमुख योजनाएं हैं। इस संबंध में रजरप्पा मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते विकास योजनाएं यहां शिथिल पड़ी हुई है।

जल्द ही रजरप्पा में विकास योजनाएं धरातल पर दिखेंगीं : डीसी

रजरप्पा मंदिर के विकास के मामले में रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि कुछ योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। कुछ का डीपीआर तैयार है। जल्द ही रजरप्पा में विकास योजनाएं धरातल पर दिखेंगीं।
आम श्रद्धालुओ को अब इस बात का  इंतजार है कि राज्य सरकार जल्द रजरप्पा मंदिर नवरात्र के पहले  खोलने का आदेश दे दे , ताकि नवरात्र में रजरप्पा मंदिर में माता रानी की दर्शन प्राप्त हो सके ।