Patratu ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क को कराया अतिक्रमण मुक्त
करीब 25 साल बाद इस रोड का रिपेयरिंग का काम हो रहा है।
पतरातू प्रखंड अंतर्गत ग्राम संकुल में लोगों ने श्रमदान कर रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया । करीब 25 साल बाद इस रोड का रिपेयरिंग का काम हो रहा है।
जिसमें ब्लॉक मोड़ से टोकीसूद तक रिपेयरिंग का काम होना है जिसमें लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल है काफी दिन बाद रोड रिपेयरिंग का काम होने के कारण कुछ ग्रामीणों ने मुख्य पथ पर रोड किनारे अतिक्रमण कर लिया था जिससे गांव के ग्रामीण बुद्धिजीवी और समाजसेवियों ने बैठक कर रोड किनारे अतिक्रमण मुक्त कराने का फैसला लिया जिससे रोड चौड़ा हो जाए तथा लोगों ने अपने से श्रमदान कर रोड चौड़ीकरण कराने का काम किया।
इस मौके पर मुखिया से उधन गंजू, उदय साव, विजय साव, राजन सिंह, रंजीत सिंह, परमानंद राजीव, उमेश गंजू, राजेंद्र सिंह तथा ग्रामीण मौजूद थे।