Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

विधायक के प्रयास से कई पंचायत में शुरू हुई जलापूर्ति, ग्रामीणों में हर्ष

चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा और लारीकलां पंचायत के अलावा कुंदरूकलां व बारलौंग पंचायत में लंबे समय से ठप पड़ी जलापूर्ति शनिवार सुबह सुचारू रूप से शुरु हो गई।

चारों पंचायतों में जलापूर्ति शुरू होने पर प्रभावित ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और जलापूर्ति शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। ज्ञात हो कि कुंदरूकलां जलापूर्ति योजना के तहत मजदूरों का भुगतान पिछले डेढ़ साल से बकाया होने और कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण इन चारों पंचायतों में जलापूर्ति ठप पड़ी हुई थी। इसे लेकर कुछ दिन पूर्व सुकरीगढ़ा में रामगढ़ विधायक ममता देवी ने चारों पंचायतों के ग्रामीणों की समस्या से अवगत होकर जल्द जलापूर्ति सुचारू रूप से शुरू करवाने का भरोसा दिलाया था। इधर, तकनीकी खराबी दूर होने पर कांग्रेस के युवा नेता हीरालाल महतो ने वाटर प्लांट में नारियल फोड़कर जलापूर्ति शुरू करवाया और ग्रामीणों के बीच मिठाइयां भी बांटी। मौके पर दिगंबर प्रसाद गुप्ता, छोटेलाल कुमार, अक्षय वर्मा, विकास कुमार महतो, कमलेश बेदिया, दिलीप महतो, दयानंद महतो, गौतम नायक, प्रेम कुमार, डहरलाल महतो, तिनका महतो आदि मौजूद थे।